यह भी पढ़ें
राजनाथ सिंह ने कहा- जो मुसलमान भारत का नागरिक है, कोई मां का लाल उसे छू नहीं पाएगा
दरअसल, नगर के छोटा बाजार में काफी भीड़ भीड़ रहती है। यहां पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं खरीददारी करते हैं। मंगलवार को एक छात्र दुकान के सामने अपनी स्पोर्ट साइकिल खड़ी करने के बाद सामान खरीदने लगा। सामान खरीदने के बाद जब वह वापस आया तो साइकिल गायब मिली। इसके बाद साइकिल चोर की तलाश शुरू हुई और पास के ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में चोर खाली हाथ आता दिखाई दिया, लेकिन जब वापस जा रहा था उसके पास स्पोर्ट साइकिल थी। फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कांशीराम कालोनी में रहने वाले एक युवक के रूप मे हुई।
यह भी पढ़ें : लग्जरी गाड़ी से 150 रुपये का गमला चोरी कर फरार हुआ चोर, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल इसके बाद कालोनी में जाकर लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की। उसने साइकिल चोरी करना स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने साइकि चार हजार में बसी निवासी एक युवक को बेच दी। उसकी निशानदेही पर बसी से साइकिल बरामद कर ली गई है। चोर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।