बागपत

चौपाल में पहुंची प्रमुख सचिव के सामने ग्रामीणों ने कर दिया ये काम, अफसर रह गए हक्के-बक्के

समस्याएं सुनकर अफसरों को लगाई फटकार

बागपतDec 13, 2018 / 06:44 pm

Iftekhar

चैपाल में पहुंची प्रमुख सचिव के सामने ग्रामीणों ने कर दिया ये काम, अफसर रह गए हक्के-बक्के

बागपत. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव और जनपद बागपत नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय जलालपुरपहुंची और चैपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्या को सुना। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण उनके पास पहंचे और अपनी शिकायतें उनके सामने रखी। नोडल अधिकारी ने उनको गंभीरता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।उन्होने कहा कि जिन ग्रामीणों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। अधिकारी इन्हें तत्काल निस्तारित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिकायतें क्यों मिल रही हैं। संबंधित अधिकारियों से भी जवाब तलब किए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं और सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें। बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन जन-जन तक पहुंचाने में अपने दायित्वों का निर्वहन होना जरूरी है। जो अधिकारी अपने कार्य के प्रति सतर्क नहीं है और कार्य की जिम्मेदारी के साथ निर्वहन नहीं कर रहे हैं, ऐसे अधिकारियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि गांव में किसी गरीब को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए अगर वह किसी भी योजना का पात्र व्यक्ति है तो उस तक पात्रता के आधार पर संबंधित योजना का लाभ पहुंचना चाहिए। नोडल अधिकारी ने कहा ग्राम पंचायत का संचालन करने के लिए छह समितियां होती हैं सक्रियता के आधार पर 6 समितियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में कार्य होना चाहिए समिति के गठन को समय-समय पर जिला पंचायती राज अधिकारी अवलोकन करते रहे कि ग्राम पंचायत समिति के आधार पर ही ग्राम पंचायत में कार्य हो रहा है या नहीं। इकसे साथा ही समितियों को अधिक से अधिक सक्रिय किया जाए, जिससे कि कोई भी ग्रामीण संबंधित योजना से न रह सके। उसको जानकारी होनी चाहिए कि वह किस समिति के अंतर्गत कौन सदस्य है। किस समिति का क्या कार्य है। पंचायत की 6 समितियां नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति ,निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति ,जल प्रबंधन समिति इस प्रकार गांव में 6 समितियों होती हैं।

यह भी पढ़ेंः योगी के मंत्री बलदेव ओलख के इलाके में एक ही घंटे में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी

जलालपुर के ग्रामीणों ने नोडल अधिकारी से नालियों में बह रहे गोबर और गांव के बीच में बने तालाब की बैरिकेटिंग बनाए जाने की भी शिकायत की, जिस पर नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि समाज के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए और ऐसा करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाए कि साफ-सफाई का सभी ध्यान रखें, जिससे गांव स्वच्छ होगा तो गांव स्वस्थ होगा। ग्रामीणों ने पेंशन ,शौचालय की भी शिकायत नोडल अधिकारी से की, जिस पर उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी डीपीआरओ को निर्देश दिए की जांच करने के उपरांत इन्हें पात्रता के आधार पर योजना से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा जो हैंडपम्प रिबोर की स्थिति में है। डीपीआरओ खराब हैंडपंपों का रिबोर तत्काल कराये, जिससे कि ग्रामीणों को पानी की समस्या ना रह सके।

यूपी के इस शहर में पहली बार लगा विमानों में लगने वाला टॉयलेट, इन खूबियों से है लैस

जनपद नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय जलालपुर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान व हेडमास्टर को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक वासवेशन के पास हाथ धुलने के लिए साबुन अवश्य होना चाहिए, जिससे स्वच्छता का भी ध्यान रखा जा सके। उन्होंने आदेश दिया कि जिन बच्चों पर स्वेटर नहीं हैं, उन्हें स्वेटर दिए जाएं। बच्चों की पढ़ाई गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। आज जो बच्चा पढ़ रहा है। बह कल का भविष्य है। उन्होंने बच्चों से तरह-तरह के सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और गणित के प्रश्न पूछे, जिस पर बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ऋषिरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल, उप संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत जिला विकास अधिकारी हुबलाल जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका आदि अधिकारी कर्मचारी ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Bagpat / चौपाल में पहुंची प्रमुख सचिव के सामने ग्रामीणों ने कर दिया ये काम, अफसर रह गए हक्के-बक्के

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.