यह भी पढ़ेंः योगी के मंत्री बलदेव ओलख के इलाके में एक ही घंटे में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी
जलालपुर के ग्रामीणों ने नोडल अधिकारी से नालियों में बह रहे गोबर और गांव के बीच में बने तालाब की बैरिकेटिंग बनाए जाने की भी शिकायत की, जिस पर नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि समाज के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए और ऐसा करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाए कि साफ-सफाई का सभी ध्यान रखें, जिससे गांव स्वच्छ होगा तो गांव स्वस्थ होगा। ग्रामीणों ने पेंशन ,शौचालय की भी शिकायत नोडल अधिकारी से की, जिस पर उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी डीपीआरओ को निर्देश दिए की जांच करने के उपरांत इन्हें पात्रता के आधार पर योजना से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा जो हैंडपम्प रिबोर की स्थिति में है। डीपीआरओ खराब हैंडपंपों का रिबोर तत्काल कराये, जिससे कि ग्रामीणों को पानी की समस्या ना रह सके।
जनपद नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय जलालपुर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान व हेडमास्टर को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक वासवेशन के पास हाथ धुलने के लिए साबुन अवश्य होना चाहिए, जिससे स्वच्छता का भी ध्यान रखा जा सके। उन्होंने आदेश दिया कि जिन बच्चों पर स्वेटर नहीं हैं, उन्हें स्वेटर दिए जाएं। बच्चों की पढ़ाई गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। आज जो बच्चा पढ़ रहा है। बह कल का भविष्य है। उन्होंने बच्चों से तरह-तरह के सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और गणित के प्रश्न पूछे, जिस पर बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ऋषिरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल, उप संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत जिला विकास अधिकारी हुबलाल जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका आदि अधिकारी कर्मचारी ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।