यह भी पढ़ें
Vegetable Prices Hike: टमाटर और प्याज की कीमतें आसमान पर, तेज हुई हरी सब्जियों की आवक
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि मिलों में पेराई सत्र शुरू होने से तीन दिन पहले किसानों का इंडेंट जारी कर पक्की पर्ची जारी की जाएगी। इस बारें में सभी कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रमाला में 6.78, बागपत में आठ फीसदी रिकवरी जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती का कहना है कि बागपत शुगर मिल क्षेत्र में गन्ने की रिकवरी लगभग आठ फीसदी है। रमाला शुगर मिल के प्रबंधक डॉ. आरबी राम का कहना है कि बरसात होने से रिकवरी कम हो गई है। क्षेत्र में बृहस्पतिवार को गन्ने की रिकवरी 6.78 आई है। यह काफी कम है।
सवा लाख किसान करते हैं आपूर्ति जिले के एक लाख 24 हजार 132 किसान बागपत के अतिरिक्त मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, गाजियाबाद की 12 मिलों पर गन्ने की सप्लाई करते हैं। नया पेराई सत्र शुरू होने वाला है मगर अभी तक बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो पाया है। जिले की तीन मिलों पर ही किसानों का लगभग चार सौ करोड़ रुपये बकाया हैं।
मिल गन्ना आपूर्ति देय भुगतान शेष मलकपुर 148.84 47826.76 17777.05 30049.71 बागपत 52.14 16763.57 13164.24 3599.33 रमाला 96.99 31387.27 25544.68 5822.59
यह भी पढ़ें