बागपत

Police third degree : पति को पुलिस ने दी थर्ड डिग्री तो पत्नी की हार्ट अटैक से मौत, गांव में तनाव

Police third degree खाकी की बेरहमी के चलते एक परिवार पूरी तरह से उजड़ गया। मारपीट के आरोप में एक युवक को पुलिस ने ऐसी थर्ड डिग्री दी जिसे देखकर युवक की पत्नी को इतना सदमा पहुंचा कि उसको हार्ट अटैक पड़ गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधिकारी अब मामले की लीपापोती में जुटे हुए हैं। महिला की मौत के बाद गांव में तनाव फैला हुआ है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बागपतOct 26, 2022 / 02:08 pm

Kamta Tripathi

पति को पुलिस ने दी थर्ड डिग्री तो पत्नी की हार्ट अटैक से मौत, गांव में तनाव

Police third degree जिले के थाना सिंघावली अहीर में पुलिस ने एक युवक को इतनी यातनाए दी कि उसकी पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद गांव में तनाव हो गया है। जिससे स्थिति काफी विस्फोटक हो गई है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव में तनाव की सूचना मिलने पर आसपास के थानों को अलर्ट पर रखा गया है। गांव बिलौचपुरा में दीपावली की रात कमेटी के रुपयों के लेन.देन को लेकर पप्पू व उसके चचेरे भाइयों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसकी सूचना पर पहुंची थाना सिंघावली अहीर की पुलिस बिलौचपुरा निवासी पप्पू सहित दो लोगों को हिरासत में ले आई थी।
पप्पू का आरोप है कि उसकी पिटाई की गई और उसे थाने के लाॅकअप में बंद कर यातनाएं दी गईं। जिसका पता चलने पर उसकी पत्नी मसूरिया सिघांवली अहीर थाने पर पहुंच गई। पत्नी ने अपने पति को छोड़ने के लिए पुलिस से गुहार लगाईए लेकिन उसके पति को पुलिस ने उसे नही छोड़ा। परिजनो का आरोप है कि मसूरिया पति को यातनाएं देने का सदमा नहीं सहन कर पाई और उसकी हालत बिगड़ गई। जिसे बागपत के अस्पताल में भतÊ करायाए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Gurmeet Ram Rahim : दीवाली पर गुरमीत राम रहीम ने डेरा की गददी को लेकर किया बड़ा ऐलान,जारी किया वीडियो


चिकित्सकों ने बताया कि सदमे के कारण महिला को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद गांव में दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने थाने में यातनाएं देने का विरोध किया था। पीड़ित ने तीन दरोगाओं पर यातनाएं देने का आरोप लगाया। इसकी जानकारी जब आलाधिकारियों को हुई तो सीओ देवेंद्र कुमार ने गांव पहुंचकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। सीओ ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिसबल तैनात किया है।

Hindi News / Bagpat / Police third degree : पति को पुलिस ने दी थर्ड डिग्री तो पत्नी की हार्ट अटैक से मौत, गांव में तनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.