बागपत

कूड़े के ढेर में पड़ा मिला भ्रूण देखते ही मच गया हड़कंप,सभासद ने उठाया यह कदम

Highlights

कचरा बिन रहे शख्स को कूड़े के ढेर में पड़ा मिला भ्रूण
पॉलिथीन में भ्रूण को देखते ही शख्स ने सभासद को दी सूचना
सभासद ने पुलिस को दी जानकारी

बागपतDec 18, 2019 / 07:02 pm

Nitin Sharma

बागपत। कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह रोड पर खेत में बुधवार सुबह कूड़ा बिनते समय एक भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। यह देख मौके पर भीड़ लग गई। साथ ही इसकी सूचना सभासद ने फोन से 100 नंबर पर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

बदमाशों ने डॉक्टर की गला दबाकर की हत्या, पब्लिक ने 3 संदिग्धों को पकड़कर पुलिस को सौंपा- देखें वीडियाे

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह एक शख्स खेत में कूड़ा बीन रहा था। उसी समय उसे कूड़े में पड़ी एक पॉलिथिन उठाई तो पॉलिथिन में एक भ्रूण को देखकर उसके होश उड़ गये। उसके शोर मचाने पर मौके पर काफी लोग जमा हो गए। इस दौरान वहां पर वार्ड सभासद अहसान भी पहुंच गये। उन्होंने नवजात भ्रूण पड़ा होने की सूचना 100 नम्बर पर पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टस्मार्ट के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि शव किसी भूर्ण का है। किसी ने समय से पहले ही गर्भपात करा दिया और भूर्ण को पॉलीथिन में बंद करके कूड़े में डाल दिया। इससे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हैं। माना जा रहा है कि समाज के भय आसपास रहने वाली किसी युवती का गर्भपात कराकरा भूर्ण को कूड़े में छिपा दिया गया होगा। बुधवार को सुबह सफाई कर्मी कूड़ा लेने गया तो वह भी कूडे में भूर्ण भी आ गया होगा। सुबह जब कुछ बच्चे कूड़ा बीन रहे थे तो वह कुड़े में पड़ा मिला।

Hindi News / Bagpat / कूड़े के ढेर में पड़ा मिला भ्रूण देखते ही मच गया हड़कंप,सभासद ने उठाया यह कदम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.