तीसरी कक्षा की मासूम से साथी नाबालिग ने स्कूल के टॉयलेट में किया रेप, पुलिस ने उठाया ये कदम
दिल्ली से खेकड़ा जा रहे दंपति को बनाया था शिकार
एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि थाना खेकड़ा क्षेत्र में गत सोमवार को दिल्ली के अशोकनगर निवासी सुरेश चंद बाइक से अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में जा रहा था। रास्ते में डूंडाहेड़ा नाले के पास उनकी बाइक का तेल खत्म हो गया। जैसे ही वह पेट्रोल पम्प से तेल भरवा कर बाइक लेकर चला, तो डूंडाहेडा नाले के पास तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे 9700 रुपये, बाइक व मोबाइल लूट लिए और फरार हो गये। पीडि़त ने इस संबंध में थाना खेकड़ा में लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। इससे अगले दिन मंगलवार को डूंडाहेड़ा में ही पेट्रोल पम्प के पास लोनी निवासी शौकीन पुत्र बरकतअली की भाभी को बाइक सवार बदमाशों ने 40 हजार रुपये व कुंड़ल लूट लिये थे। लोगों के पीछा करने पर वह भाग निकले थे।
Video: चार साल पहले हुई थी शादी, बेटी को दिया जन्म तो पति ने दे दिया तीन तलाक और फिर…
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
एएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को पुलिस काशीराम आवासीय योजना से लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के 20 हजार रुपये , सुरेश से लूटी गई बाइक, दो तमंचे व दो कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों के नाम आशीष निवासी अलीनगर थाना झिझाना, निखिल निवासी हलालपुर व मोनू निवासी खेकड़ा शामिल हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
वहीं आशीष लूट करने से मात्र दो घंटे पहले ही जेल से छूटा था। एएसपी ने बताया कि आशीष एक शातिर किस्म का बदमाश है और वह एक मामले में जेल में बंद था। बताया गया है कि सोमवार को ही वह जमानत पर जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद पहले तो उसने जमकर शराब पी और शराब पीने के बाद साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।