यह भी पढ़ें- 9 मिनट वाली दिवाली में गिर गई सांप्रदायिकता की दीवार, मुस्लिम दीप जलाकर बोले- जय हिंद, जय भारत शूटर दादी चंद्रो तोमर ने 9 बजे दीये जलाने के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि यह दीपक देशवासियों के लिए हैं और उन डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और तमाम कोरोना योद्धाओं के लिए है, जो कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। यह दीये उनके कभी हार नहीं मानने वाले प्रण के लिए हैं। बता दें कि इससे पहले भी शूटर दादी चंद्रो तोमर ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम के साथ उनका पूरा परिवार और गांव है। मैं आज रात 9 बजे 9 मिनट दीये जलाऊंगी और आप सब भी दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। कोरोना से इस जंग में एकता बहुत बड़ी शक्ति है। शूटर दादी के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
बता दें कि रविवार रात 9 बजे पीएम मोदी की अपील पर पूरा देश एकजुट नजर आया। देश में जगह-जगह सांप्रदायिक सौहार्द के उदाहरण भी देखने को मिले। 9 बजते ही लोग घरों की लाइट बंद कर घर के दरवाजों और बालकनी में आ गए और पीएम मोदी की अपील पर दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश लाइट और टॉर्च आदि जलाते हुए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए।