बागपत

कक्षा-3 की छात्रा से स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म, समझौता कराने पहुंचे लोगों पर भड़के एसपी

Highlights- थाना रमाला क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा से दुष्कर्म का मामला- केस में निलंबित शिक्षिका नाम हटाने के लिए एसपी से मिले पीड़ित पक्ष- एसपी बोले- मामला बेहद गंभीर, कानून का मजाक नहीं बनाएं

बागपतNov 28, 2019 / 11:21 am

lokesh verma

बागपत. थाना रमाला क्षेत्र में कक्षा तीन की छात्रा से दुष्कर्म मामले में नया मोड़ आ गया है। एसपी से मिलने पहुंचे दोनों पक्षों के समर्थकों ने समझौते का प्रस्ताव रखा है, जिस पर एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शिकायत पर जांच के बाद ही केस दर्ज हुआ है। मामला बेहद गंभीर है। कानून का मजाक नहीं बनाएं। इसके बाद दोनों पक्ष बैरंग लौट गए। बता दें कि इस केस में रमाला थाना के इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर व एक शिक्षिका को निलंबित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

SSP से बोली विधवा- आश्रम में इलाज के बहाने बाबा ने नशीली दवा देकर किया दुष्कर्म

बता दें कि थाना रमाला क्षेत्र के एक गांव में कक्षा तीन में पढ़ने वाली एक बच्ची के अभिभावकों ने स्कूल में ही पढ़ने वाले तीन सगे भाइयों पर गत 16 अगस्त को स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में उन्होंने महिला शिक्षिका पर घटना को किसी को नहीं बताने के लिए बच्ची को धमकाने का आरोप लगाते हुए उपचार कराने के लिए पैसे देने का आरोप लगाया था। इसके बाद शिक्षिका को बीएसए ने निलंबित कर दिया था। वहीं पुलिस ने भी शिक्षिका का नाम मुकदमे में शामिल कर लिया था। जांच में दो छात्र के निर्दोष पाए जाने पर उनका नाम मुकदमे से निकाल दिया था। वहीं 12 वर्षीय एक छात्र को जेल भेज दिया गया था। बताया गया है कि शिक्षिका की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किए हैं। शिक्षिका ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका निरस्त कर दी।
अब घटना के करीब तीन माह बाद बुधवार को पीड़िता बच्ची अपने पिता व वकील के साथ एएसपी के पास पहुंची और उसने शिक्षिका को क्लीनचिट देते हुए कहा कि गांव के ही एक व्यक्ति के कहने पर उसने शिक्षका का नाम लिया था। एसपी ने बच्ची का शपथ पत्र लेने से मना कर दिया और कहा कि नियमानुसार रेप के मामले में समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बच्ची के पिता व वकील को इस मामले में कोर्ट में ही शपथ पत्र जमा कराने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें

रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर को STF ने गोली मारकर किया पस्त, AK-47 बरामद, देखें Video

Hindi News / Bagpat / कक्षा-3 की छात्रा से स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म, समझौता कराने पहुंचे लोगों पर भड़के एसपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.