यह भी पढ़ें
Corona पॉजिटिव मरीजों की पहचान के लिए ड्रोन की ली जा रही मदद, ऐसे करता है काम
जानकारी के अनुसार, आजमपुर मुलसम निवासी नरेश की पत्नी सोनिया शुक्रवार की शाम अपने डेढ़ माह के नवजात शिशु को लेकर मकान में बैठी थी। उसी दौरान अचानक कमरे में एक बंदर घुस आया और महिला पर हमला कर दिया। जिससे बच्चा उसकी गोद से गिर गया। जिसे बंदर ने उठाकर बुरी तरह खा डाला। घायल बच्चे को उपचार के लिए बड़ौत ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। बागपत जनपद में बंदरों के आतंक का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी बंदरों के आतंक के कारण 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई लोग बंदर काटने से घायल भी हो चुके हैं। पिछले दिनों खेकड़ा में बंदरों के आतंक से 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: