एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 3 जनवरी को कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की कांशीराम आवास कालोनी से तमंचे के बल पर अपहरण कर मोहित पुत्र मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता ने कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़की निवासी अजय उसके पिता लोकेंद्र व एक अज्ञात के विरूद्ध कोतवाली बड़ौत में हत्या को मुकदमा पंजीकृत कराया था। एसपी के अनुसार साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने अपने तीसरे साथी का नाम दीपक पुत्र रमेश बालियान निवासी सौरम गोला बताया। वह कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के गांव लुहारी में अपनी मौसी के पास रह रहा था। उसकी मौसी स्पोटर्स एकेडमी चलाती है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा व बाइक भी बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार करीब एक माह पूर्व खेड़की गांव से एक लड़की अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। लड़की का प्रेमी मृतक का छोटा भाई है। लड़की के परिवार वाले का कहना है कि मोहित व उसके पिता को लड़की के बारे में पता था लेकिन वह लड़की के बारे में बता नही रहे थे। इस लिए उन्होंने मोहित की हत्या की है। दूसरी ओर एक आरोपी का कहना है कि लड़की को भगाने में मोहित ने अपने भाई की सहायता की थी और वह उन्हें अपनी रिक्शा में बैठकर छोड़कर आया था। मृतक व आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और मृतक रिश्ते में अजय का मामा लगता है।