बागपत

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से किसान की हुई मौत, परिवार ने अधिकारियों को दी चेतावनी

 
Highlights

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की हुई मौत
खेत में लाइन से टूटकर पड़ा हाईटेंशन तार
परिवार ने अधिकारियों को चेतावनी देकर किया अंतिम संस्कार

बागपतDec 16, 2019 / 03:48 pm

Nitin Sharma

बागपत। जिले के बडौत कोतवाली क्षेत्र में आवारा पशुओं को खेत से भगाने गये 50 वर्षीय किसान की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। टूटा हुआ हाईटेंशन तार उनके खेत में पड़ा था। जिसमें बिजली दौड़ रही थी। परिजनों ने पता लगने पर ऊर्जा निगम के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। साथ ही पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Greater Noida: बिरयानी बेचने वाले को DM देंगे 1 लाख रुपये

जानकारी के अनुसार, बड़ौत के कंडेला गांव में अनिल परिवार के साथ रहते थे। वह शानिवार को अपने खेत पर आवारा पशुओं को भगाने के लिए गया थे। जब वह खेत पर पशुओं को भगा रहे थे, तभी खेत पर टूटे पडे ग्यारह हजारी लाईन के तार की चपेट में आ गये। इससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने सुबह जब अनिल को खेत पर देखा तो वह मृत हालत में पडा हुआ था। जिसका सिर से नीचे का हिस्सा पूरी तरह झुलसकर खत्म हो चुका था। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीण ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए आश्वासन दिलाया। किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर जर्जर तारों को नहीं बनवाया गया तो धरना शुरू कर दिया जाएगा। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Hindi News / Bagpat / बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से किसान की हुई मौत, परिवार ने अधिकारियों को दी चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.