सपा ने बागपत में पहले जाट बिरादरी से अपने पुराने कार्यकर्ता मनोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद अमरपाल शर्मा ने भी दावेदारी कर दी। जातीय समीकरण और ब्राह्मण वोटर्स को देखते हुए अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने अमरपाल को तैयारी करने की बात कहते हुए भेज दिया था।
यह भी पढ़ें: ‘अब UP से पलायन कर रहे गुंडे’, मुजफ्फरनगर में INDIA गठबंधन पर बरसे अमित शाह पिछले दो दिन से सिम्बल लेने को लेकर खींचतान चल रही थी। मनोज और अमरपाल शर्मा दोनों ने लखनऊ में डेरा डाले हुए थे। अब सपा ने नामांकन समाप्त होने से एक दिन पहले अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है।