बागपत

Election Live: जयंत चौधरी की पत्‍नी नहीं देंगी उनको वोट, सामने आई बड़ी वजह- देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बागपत में गुरुवार सुबह मतदान शुरू
सुबह 1 बजे तक 38 फीसदी मतदान हो चुका है बागपत लोकसभा सीट पर
रालोद उपाध्‍यक्ष की पत्‍नी चारु चौधरी का वोट मथुरा का है

बागपतApr 11, 2019 / 01:58 pm

sharad asthana

Election Live: जयंत चौधरी की पत्‍नी नहीं देंगी उनको वोट, सामने आई बड़ी वजह

बागपत। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बागपत में भी गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया। बागपत में सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान हो चुका है जबक‍ि 11 बजे यह आंकड़ा 26 फीसदी तक पहुंच गया। 1 बजे तक यहां 38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं, शहर के डीएवी इंटर कॉलेज, डोलचा गांव और रटौल में ईवीएम खराब होने की खबर मिली है। हालांकि, उन्‍हें जल्‍दी ही बदल दिया गया।
यह भी पढ़ें

Election Live: गौतमबुद्ध नगर में भी वोटिंग शुरू, चुनाव में पहली बार हो रहा है ऐसा

जयंत चौधरी हैं मैदान में

आपको बता दें क‍ि बागपत लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर डॉ. सत्‍यपाल सिंह मैदान में हैं जबक‍ि गठबंधन की तरफ से जयंत चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। खास बता यह है कि रालोद उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी को खुद का वोट मथुरा का है। उनके अलावा उनकी पत्‍नी चारु चौधरी का वोट भी मथुरा का है। जबक‍ि जयंत के पिता अजित सिंह का वाेट दिल्‍ली का है। इस कारण न तो जयंत चौधरी और न ही चारु व अजित सिंह बागपत में वोट डाल पाएंगे।
यह भी पढ़ें

Election Live: बागपत में ढोल बजाकर हो रहा मतदाताओं का स्‍वागत- देखें वीडियो

यह कहा वोटरों ने

वहीं, वोट डालने पहुंचीं बबली ने कहा, बहुत खुशी हो रही है। अच्‍छे मंत्री की जरूरत हैं हमें। जो देश का विकसित करे। अच्‍छा और इमानदार मंत्री चाहिए। सुदेश पाल सिंह ने कहा, बहुत खुशी हो रही है। क्षेत्र के विकास के लिए और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जो भी काम करेगा, उन्‍होंने उसको वोट दिया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

Hindi News / Bagpat / Election Live: जयंत चौधरी की पत्‍नी नहीं देंगी उनको वोट, सामने आई बड़ी वजह- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.