यह भी पढ़ें
देश के सबसे बड़े यूट्यूबर को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, कुछ ही समय में बन गया करोड़पति
पुलवामा हमले के बाद आतंकवाद पर की गई कार्रवाई से सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए लोकसभा चुनाव पीछे हटने की अटकलें लगाई जा रही थी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव निर्धारित समय में कराने की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों को यूपी सरकार से दिशा—निर्देश मिल चुके है। बागपत जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गया है। माना जा रहा है कि बागपत समेत वेस्ट यूपी में पहले चरण में चुनाव हो सकते है। अफसरों की माने तो 6 से 7 मार्च को चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है। बागपत के जिलाधिकारी पवन कुमार का कहना है कि शासन से निर्देश मिलने के बाद में चुनाव की तैयारी करनी शुरू कर दी है। मतदान प्रतिशत बढाने से लेेकर लोगों को ईवीएम मशीन के प्रति जागरूक करने, सुरक्षा और फोर्स तक की सभी व्यवस्थाओं की कार्ययोजना तैयारी की जा रही है।