बागपत

अचानक घर पहुंचे रिश्तेदारों ने बच्चों को लेकर लगा दी दौड़, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

Highlights

घर पर अकेली थी विवाहिता तभी पहुंचे रिश्तेदार
ससुराल पक्ष ने जाकर बच्चों को अपने साथ ले जाने का किया प्रयास
पीडि़ता को दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया था बाहर
पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

बागपतNov 28, 2019 / 01:20 pm

Nitin Sharma

Baby

बागपत। जिले में स्थित एकता कॉलोनी में बुधवार को घर पहुंचे ससुरालियों ने (Married) विवाहिता के (Child) बच्चे देने से मना करने पर उसकी मायके में ही जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद ससुरालियों ने बच्चों को लेकर दौड़ लगा दी। उन्हें मौके पर ही पकड़कर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने महिला थाने में ससुरालियों के विरूद्ध मारपीट कर घर से निकाले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी बुधवार को तारीख पर महिला थाने आए थे।

घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर चोरों ने मिनटों में कर दिया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात- देखें वीडियो

चार साल पहले हुई थी युवती की शादी

जानकारी के अनुसार, हिना पुत्री खुर्शीद निवासी एकता कालोनी की शादी करीब चार वर्ष पूर्व नोएडा के पर्थला गांव में मुश्तकीम उर्फ आजाद से हुई थी। उसके दो बच्चे अशद व आहाना हैं। आरोप है कि ससुराल वाले (Dowry) दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करते थे। दहेज की मांग पूरी ने होने पर करीब एक माह पूर्व ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। पड़ोसियों के घर से उसने घटना की जानकारी अपने मायके वालों की दी थी। इसके बाद उसके मायके वाले उसकी ससुराल पहुंचे थे और उसे अपने साथ ले आये थे। पीडि़ता ने इस संबंध में महिला थाने में ससुराल वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

यातायात नियम तोड़ने पर चौराहे पर खड़े एसएसपी ने वाहन चालकों को दिया ऐसा उपहार, सभी ने की तारीफ- देखें वीडियो

तारीख पर आने के दौरान ही बच्चों को ले जाने किया प्रयास

बुधवार को ससुराल पक्ष को महिला थाने में तलब किया गया था। आरोप है कि थाने से तारीख लेने के बाद वह लोग एकता कालोनी अपने एक रिश्तेदार के मकान पर आ गये। यहां विवाहिता का आरोप है कि उस समय वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान वह उनके घर आये और जबरन बच्चों को ले जाने लगे। बच्चों को न देने पर उन लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद पीडि़ता ने कोतवाली पहुंच कर आरोपियों के विरूद्ध तहरीर दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। दूसरी तरफ विवाहिता के पति ने मारपीट के आरोपों को निराधार बताया है। उसका कहना है कि बाइक से गिरकर पीडि़ता घायल हुई है।

Hindi News / Bagpat / अचानक घर पहुंचे रिश्तेदारों ने बच्चों को लेकर लगा दी दौड़, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.