यह भी पढ़ें- तीसरी आंख से रखी जा रही संदिग्धों पर नजर, मदरसा संचालक गिरफ्तार दरअसल, यह घटना बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र स्थित जिवाना गुलियान गांव की है। जहां बीती देर रात घर पर सो रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश की उसके ही भतीजे ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आस पड़ौस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की। मृतक का नाम सुबोध है और वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया गया है।
पुलिस के अनुसार, सुबोध के ऊपर लूट, अपहरण और हत्या के 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। सुबोध की हत्या उसके ही भतीजे निखिल ने की थी। पुलिस ने मौके से आरोपी निखिल को भी हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुबोध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। हत्या के पीछे क्या कारण थे पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है।