बागपत

जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीज से डॉक्टर ने की ऐसी डिमांड, मच गया हड़कंप

Highlights

अस्पताल में गांठ का इलाज कराने पहुंचा था युवक
आरोप डॉक्टर ने ऑपरेशन के मांग लिए थे इतने रुपये
मरीज के शौर मचाते ही जमा हुई भीड़, सीएमएस ने दिया आश्वासन

बागपतOct 17, 2019 / 07:33 pm

Nitin Sharma

बागपत। जिला अस्पताल में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब डॉक्टर को अपने पीठ में गांठ दिखाने पहुंचे एक मरीज जोर-जोर से शौर मचाने लगा। उसने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि डॉक्टर इलाज के नाम पर एक हजार रिश्वत मांगते हैं और दवाई अस्पताल से न देकर बाहर से लाने के लिए कहते हैं। जिसको लेकर हंगामा हो गया। युवक के साथ अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज भी हंगामा करने लगे। इसका पता लगते ही सीएमएस बीएल कुशवाह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन देकर मरीजों को शांत कराया। साथ ही सही इलाज कराने का आश्वासन भी दिया।

‘बहन’ के प्यार में पागल शख्स ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानकर हैरान रह गया परिवार- देखें वीडियाे

डॉक्टर को पीठ की गांठ दिखाने के दौरान रुपये मांगने का आरोप

जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल बागपत में गुरुवार को कुंवर सिंह अपनी पीठ की गांठ दिखाने पहुंचा था। आरोप है कि यहां डॉक्टर ने गांठ देखकर कहा कि इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। आरोप है कि ऑपरेशन के बदले डॉक्टर ने एक हजार रुपये की रिश्वत मांग ली। जिसे देने में कुंवर सिंह ने असमर्थता जताई , मरीज द्वारा पैसे को लेकर शोर-शराबा हो गया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे सीएमएस बीएल कुशवाह ने मामले को शांत कराया और मरीज का इलाज कराने के लिए आश्वासन दिया। इसके बाद हंगामा शांत हो सका। डॉक्टर का कहना है कि मामले में शिकायत की जाती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत पीडि़त मरीजों द्वारा नहीं की गई है।

Hindi News / Bagpat / जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीज से डॉक्टर ने की ऐसी डिमांड, मच गया हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.