शादी के दिन अचानक ही फरार हो गया युवक, युवती ने कहा- झांसा देकर किया रेप- देखें वीडियो
दरअसल मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र के टटीरी कस्बे का है। यहां की एक युवती वर्षा शर्मा ने कुछ दिन पूर्व कस्बे के ही दूसरी जाति के आदेश नाम के एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गई। वही वर्षा शर्मा के परिजनों ने नाबालिग़ बताकर चौकी में प्रेमी युवक आदेश के खि़लाफ़ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके चलते वर्षा शर्मा ने एक वीडियो वायरल किया है।
वीडियो बनाकर किया वायरल परिजनों से लेकर पुलिस पर लगाये ये आरोप
वहीं वर्षा ने टटीरी कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव शर्मा पर आरोप लगाया है कि दरोगा उसे नाबालिग़ बताकर उसका अपहरण बताते हुए ससुरालियों को प्रताडि़त कर रहा है। जो गलत है। वीडियो में युवतीं ने अपना अपहरण होने से इंकार करते हुए अपनी मर्जी से शादी की बात कही है और अपने बालिग़ होने के भी प्रमाण पेश किये है। उधर युवती ने अपने भाई और पिता पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। उसने कहा कि डर है कि उसकी और उसके पति आदेश की हत्या हो सकती है, और अगर दोनों के शव मिलते है, तो उसके जिम्मेदार उसके परिवार वाले और बागपत पुलिस होगी। इसके साथ ही युवती ने जल्द ही पुलिस के सामने आकर अपने बयान दर्ज कराने की बात कही है।