यह भी पढ़ें
संजीव बालियान को फिर से बनाया गया मंत्री, जानिए एक किसान का बेटा कैसे बना मिनिस्टर पूजा में शामिल होने आया राठी यह घटना उस समय हुई जब सुनील राठी दिल्ली की तिहाड जेल से अपने घर पर पूजा में शामिल होने के लिए बागपत के टीकरी गांव पहुंच रहा था। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक के लिए कुख्यात बदमाश सुनील राठी को अपने घर में पूजा में शामिल होने के लिए पैरोल मिली थी। यह भी पढ़ें
गरीबों के सैकड़ों आशियाने तोड़ने वाले अधिकारियों के खुद के घर हैं अवैध कड़े सुरक्षा घेरे में लाया गया गांव जिसमें उसको सात घंटे की मौहलत देने लिए व्यापक सुरक्षा घेरे में भेजा गया था। सुनील राठी को पुलिस सुरक्षा में दिल्ली सहारनपुर हाईवे 709 बी के रास्ते टीकरी के लिए भेजा गया। इस दौरान सुनील राठी की सुरक्षा में पुलिस बल और उसके कुछ साथी भी शामिल थे। लेकिन बागपत पहुंचने पर बीच रास्ते में उसके काफिले में कई गाडियां आकर घुस गईं। यह भी पढ़ें