बागपत

घर बुलाकर दोस्त के साथ किया कुकर्म, नींद खुलने पर युवक को लगा पता तो उठा लिया ये खौफनाक कदम- देखें वीडियो

Highlights

कुछ दिन पहले युवक से हुई थी दोस्ती
घर बुलाकर युवक को दूध में नशीली गोली देकर किया था कुकर्म
दोस्त को सुबह उठने पर लगा अपने साथ कुकर्म का पता

बागपतOct 02, 2019 / 07:26 pm

Nitin Sharma

बागपत। पुलिस ने बड़ौत के विक्रांत हत्याकांड़ का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक ने आरोपी को नशीला प्रदार्थ देकर बेहोश करने के बाद उसके साथ कुकर्म किया था। इससे क्षुब्ध होकर आरोपी ने हथौड़े व चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल, आधार व कपड़े बरामद कर लिए हैं। साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा व एक छोटा चाकू भी बरामद किया गया है।

एसपी क्राइम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 25 सितम्बर की रात बड़ौत के पांड़व नगर के एक मकान में हथौडे व चाकू से वार कर विक्रांत पुत्र दिलावर निवासी भौरा खुर्द (मुजफ्फनगर) की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने पांच लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली बड़ौत में मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में नामजदगी फर्जी पायी गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रात्रि करीब 12.30 बजे एक युवक निकलकर जाते दिखाई दे रहा है। उसकी पहचान सागर पुत्र अरविंद निवासी बरलाजट (शामली ) के रूप में हुई थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी सागर को छपरौली रोड नहर की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि मृतक ने उसे दूध में नशीली गोली देकर बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ कुकर्म किया। जब उसकी बेहोशी टूटी तो वह चारपाई पर बिलकुल नग्न हालत में पड़ा था और उसे चलने में भी परेशानी हो रही थी। अपने साथ हुई घटना से क्षुब्ध होकर उसने पास ही पड़ा हथौड़े से बेसुध होकर सो रहे विक्रांत पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।इसके बाद उस पर चाकू से भी वार किया और वहां से चुपचाप निकल गया। पुलिस ने उस की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, चाकू, बरामद किये है।

जहर खुरानी गिरोह का सदस्य था मृतक
पुलिस के अनुसार मृतक जहर खुरानी गिरोह का सदस्य था और मरने से करीब एक माह पूर्व जीआरपी बिजनौर ने नशा देकर लूटपाट करने के आरोप में उसे जेल भेजा था। वह हत्या से कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटकर आया था। आरोपी ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में था। गत 23 सितम्बर को उसकी विक्रांत से शामली रेलवे स्टेशन पर मुलाकात हुई थी। नौकरी दिलाने के बहाने वह उसे पहले तो हरिद्वार लेकर गया और उसके बाद अपने साथ बड़ौत लेकर आया था। जहां पर उसने उसके साथ कुकर्म किया था

Hindi News / Bagpat / घर बुलाकर दोस्त के साथ किया कुकर्म, नींद खुलने पर युवक को लगा पता तो उठा लिया ये खौफनाक कदम- देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.