यह भी पढ़ें
बाहुबली नेता गुड्डू पंडित को जान से मारने की मिली धमकी बागपत जिले के मवीकला गांव के किसान संजय का कहना है कि बजट से कुछ नहीं होता है। किसानों के हित में सरकार नहीं है। गन्ने के भुगतान नहीं हो रहा है, बिजली के बिल चार गुना है। गैस सलेंडर लेने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य है, जो किसानों के पास नहीं है। डाई खाद मेंहगे हैं उन पर छुट दी जानी चाहिए। साल में छह हजार रूपये देने से किसानों का भला होने वाला नहीं है। बैंक की सब्सिीडी 950 रूपये की हुई है। खातों में किसी के पैसे आते है किसी के नहीं, सुनवाई कोई करता नहीं है। किसान वेदप्रकाश कहते हैं कि इस सरकार से हमें उम्मीद नहीं है योगी सरकार गन्ने का भुगतान नहीं दे रही बिजली बिल इतने बढा दिये जो किसान दे नहीं पा रहा है। सरकार तीन मुद्वों पर आयी थी, जनसंख्या वृद्धि पर रोक, कश्मीर में धारा 370 और राम मंदिर तीनों में से इस सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया है। पहले हमने मोदी को वोट किया था इस बार हम इस सरकार को कोई वोट नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पूर्व सांसद आैर पूर्व विधायक पर लगाए ये गंभीर आरोप वहीं किसान विनोद कुमार का कहना है कि बजट पेश हो जाते हैं लेकिन जब तक शिक्षा ठीक नहीं होगी तब तक हम सुख सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते है। वोट बैक का हिसाब नहीं होना चाहिए देश की तरक्की करनी है तो सरकारी स्कूलों पर ध्यान दिया जाये और एक से आठ तक पढाई को बेहतर बनाया जाये, वोट बैंक की राजनीति ने देश का बेडागर्क कर दिया है।