यह भी पढ़ें
Diwali Chhath Puja Special Train: दीपावली और छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा 110 स्पेशल ट्रेन, 31 अक्टूबर से शुरू होगा संचालन
बता दे कि धान खरीद एक नवंबर से शुरू होने वाली है। किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है। इसके लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार पर जो मोबाइल फोन नंबर अंकित होगा, उसी पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे हैं तो नंबरों को लेकर उनके सामने परेशानी आ रही है। किसी के आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन नंबर निष्क्रिय हो चुका है। किसी के आधार में मोबाइल फोन नंबर ही दर्ज नहीं है तो किसी का गलत नंबर दर्ज है। खाद्य विपणन विभाग ने किसानों की मदद के लिए डाक विभाग का सहारा लिया है। पोस्टमास्टर किसानों के मोबाइल फोन नंबर अपडेट करने में सहयोग करेंगे।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी बागपत कौशल देव ने बताया कि मोबाइल फोन नंबर के आधार लिंक में समस्या आने से पंजीयन में परेशानी हो रही है। किसानों के मोबाइल फोन नंबर अपडेट करने के लिए डाक विभाग सहयोग करेगा। जिले में इस बार भी दो क्रय केंद्र बनाए गए हैं।