
डीएम ने अपनी शादी के लिए किया फोन,बने शादी अनुदान योजना के आवेदक,मामला जान हो जाएंगे हैरान
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बागपत . जिले में शादी अनुदान योजना का क्या है यह बताने या कहने की कोई जरूरत है। जिलाधिकारी के संज्ञान में पूरा मामला सामने आया तो उन्होंने शादी अनुदान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर हो रही ठगी का पता लगाने में गंभीरता दिखाई। हद तो तब हो गई जब जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आवेदक बनकर गिरोह के एक सदस्य को कॉल की।
गिरोह के इस सदस्य ने जिलाधिकारी से ही शादी अनुदान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे 3150 रुपये डिमांड कर डाली।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने इस मामले में कोतवाली बागपत में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दे कि प्रदेश सरकार की ओर से शादी अनुदान योजना में आवेदन करने पर लाभार्थी को 20 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। यह धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधी पहुंचती है।
लाभार्थियों के मोबाइल पर गिरोह के सदस्य करते हैं फोन
बता दे कि जिले में शादी अनुदान योजना के नाम पर आवेदकों को गिरोह के सदस्य फोन करते हैं। गिरोह के ये सदस्य आवेदन करने वालों को योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर 3150 रुपये, 2650 रुपये बैंक खातों में जमा करवाने की बात करते हैं। अधिकांश आवेदक इस गिरोह की ठगी के शिकार हो चुके हैं। इसकी शिकायत जब जिलाधिकारी के पास तक पहुंची तो तो उन्होंने खुद इसकी जांच करते हुए आवेदक बनकर एक मोबाइल नंबर पर कॉल की।
जिलाधिकारी के कॉल करने पर गिरोह के सदस्य ने उनसे अनुदान दिलवाने के नाम पर 3150 रुपये की डिमांड कर डाली। यह सुनकर डीएम हैरान हो गए। उन्होंने तुरंत नंबर को सर्विलांस पर लगवाया और कोतवाली बागपत में इस सबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बागपत कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस प्रकरण पर जब जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग योजना के आवेदकों को गुमराह कर उनसे रुपए ऐठ रहे हैं। ऐसे लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही इनका पता लगा लिया जाएगा।
Published on:
04 Jan 2022 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
