बागपत

DM और SP शांति रखने की अपील, पर्चे बांटकर दी NRC और CAA की पूरी जानकारी- देखें वीडियाे

Highlights

डीएम और एसपी सभी जगहों पर कर रहे शांति समिति बैठक
सीएए और एनआरसी की अधिकारी दे रहे पूरी जानकारी
मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की जा रही बैठक

 

बागपतDec 27, 2019 / 03:10 pm

Nitin Sharma

बागपत। सीएए और एनआरसी को लेकर जहां देश मे बवाल मचा हुआ है तो वही राजधानी दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के बागपत में डीएम और एसपी द्वारा शांति समिति की बैठक की जा रही है। इस बैठक में जिले स्तर के सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं को बुलाया गया है । उन्हें नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के बारे में पम्पलेट बांटकर विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है । साथ ही जुमे की नमाज के बाद सभी लोगों से शांति से घर लौटने को कहा गया है।

जिले में धारा 144 आज भी लागू

अधिकारियों ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है। इसीलिए पुलिस सतर्कता बरते हुए है और एसपी बागपत के साफ निर्देश है कि कोई भी कानून का उल्लंघन न करें, ग्रुप बनाकर न चले, किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट न करे, अफवाहों पर ध्यान न दे, जो अफवाह फैलाएगा। उस से सख्ती से निपटा जाएगा। यही नही शांति समिति की बैठक बागपत में अलग अलग कोतवाली व थानों में की जा रही है । कोतवाली बागपत में डीएम और एसपी बागपत द्वारा बागपत व बड़ौत कोतवाली में एडीएम बागपत अमित कुमार व एएसपी बागपत द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी लोगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने व भाईचारा बनाये रखने की अपील की गई ।

सोशल मीडिया सेल का गठन कर सोशल मीडिया पर भी पैनी नजऱ रखी जा रही है। पुलिस फोर्स व पीएसी बल द्वारा जनपद के मुख्य मुख्य मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। बता दे कि इससे पहले जुम्मे की नमाज के बाद उत्तरप्रदेश के कई जनपद आगजनी व पथराव से सुलग उठे थे लेकिन इस दौरान बागपत जनपद शांत रहा । इसीलिए एसपी बागपत का कहना है कि बागपत के लोगो का पूर्ण रूप से सहयोग मिल रहा है और आशा है कि यह जनपद आगे भी शांत ही रहेगा इसीलिए लोगो से मिलकर शांति समिति की बैठके की जा रही है

Hindi News / Bagpat / DM और SP शांति रखने की अपील, पर्चे बांटकर दी NRC और CAA की पूरी जानकारी- देखें वीडियाे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.