टंकी पर चढ़कर दी आत्महत्या की धमकी
बडौत में डिपो पर काम करने वाले एक संविदा मैकेनिक ब्रजभूषण शर्मा रविवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़कर ब्रजभूषण ने आत्महत्या करने का ऐलान कर दिया। इसका पता लगते ही डिपो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिपो के कर्मचारियों के साथ मिल टंकी पर चढ़े मैकेनिक को नीचे उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन मैकेनिक अपनी जिद पर अड़ा रहा। दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
शाम के समय घर से निकली महिला का सुबह के समय खेत में पड़ा मिला शव, गले में मिली बहन की चुन्नी
60 हजार दिलाने पर टंकी से उतरा मैकेनिक
मौके पर पहुंचे कोतवाल आरके सिंह ने मैकेनिक ब्रजभूषण को समझाने का प्रयास किया। काफी समझाने व मैकेनिक को 60000 रुपये कैश दिलाकर टंकी से नीचे उतारा गया। बाद में उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा। इस घटना के बाद वर्कशाप में कार्यरत कर्मचारियों में रोष व्याप्त था। इस संबंध में डिपो के वीआई नरेंद्र सिंह मान ने कहा डिपो में आउट सोर्सिंग से रखे गए एक कर्मचारी ने अपना वेतन न मिलने से परेशान होकर टंकी पर चढ़ गया। उसे फिलहाल 60000 रुपये देकर नीचे उतारा। वही कोतवाल आरके सिंह ने कहा ठेकेदार से संपर्क कर सभी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए कहा गया है।