16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime : बागपत के उद्यमी का नोएडा में अपहरण, मांगे दो करोड़, चार गिरफ्तार

Crime : किडनैपर्स ने व्यापारी और उसके कर्मचारी को एक ट्यूबवेल पर रखा। जान से मारने की धमकी देकर फिरौती में दो करोड रुपए मनाने की बात कही। इसी बीच पुलिस को भनक लग गई।

2 min read
Google source verification

Crime : बागपत जिले के एक कंपनी मालिक का नोएडा में अपहरण कर लिया गया। दो लोगों को छोड़ने के लिए दो करोड़ की फिरौती मांगी गई लेकिन भनक बागपत पुलिस को लग गई। 24 घंटे में अपहरण किए गए कंपनी मालिक और उसके एंप्लॉई को सकुशल बरामद कर लिया गया। चार अपहरणकर्ताओं भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तमंचा कारतूस और साजिश में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद की गई है।

पुलिस को हो गई खबर

बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एक मार्च को पुलिस को बड़ौत के दो युवकों के नोएडा से अपहरण होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही स्वाट टीम को काम पर लगा दिया। जिस मोबाइल फोन से फिरौती मांगी गई थी उसको ट्रैस किया गया। 24 घण्टे के अंदर अपरहण किये गए दोनों युवक नूर मोहम्मद और उसके दोस्त साहवेज को सकुशल बरामद कर लिया। चार आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए।

पुलिस तत्परता से बच गई जान

नोएडा से जिन दो लोगों नूर मोहम्मद और साहवेज का अपहरण किया गया था उनके परिवार वालों से दो करोड़ रुपये की फिरौती लेने का प्लान शामली के रजत ने बनाया था। अपने दोस्तों शिवम, प्रद्युमन ओर विजय को साथ लेकर 28 फरवरी की शाम छह बजे दोनों का अपहरण किया गया और बागपत जनपद के बड़ोत क्षेत्र में नलकूप पर छुपा कर रखा गया। इन्होंने जैसे ही करोड़ों की फिरौती मांगी मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि अगर दोनों को समय से बरामद नहीं किया जाता तो फिरौती के लिए दोनों की हत्या हो सकती थी।

नूरमोहम्मद की कम्पनी में काम करता है रजत

शामली निवासी रजत अपहरण का मुख्य आरोपी है जिसने कम्पनी मालिक नूर मोहम्मद का अपहरण कर फिरौती की साजिश रची थी। नूरमोहम्मद बड़ौत के छपरौली चुंगी के पास का रहने वाला है। नोएडा में शेयर मार्किट में पैसे लगाने वालों को गाइड करने की कम्पनी चलाता है। रजत नूरमोहम्मद की कंपनी में काम करता था। कम्पनी की बेलेंस सीट देखकर रजत ने अपहरण की योजना बनाई।

ऐसे हुआ अपरहण

नूरमोहम्मद ने बताया कि 28 फरवरी की शाम 6 बजे वो अपने साथी साहवेज के साथ स्कार्पियो गाड़ी से निकला। थोड़ी दूर चलते ही एक गाड़ी ने उनको रोक लिया और खुद को एसटीएफ बताते हुए उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया, एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था जिसको तीन स्टार लगे थे बाकी सादी वर्दी में थे। अपहरण के बाद उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी। रात में उनको गाड़ी से जंगल में उतारा गया। करीब एक किलोमीटर जंगल मे पैदल ले गए। एक नलकूप पर रखा गया मारपीट की गई। फिर दो करोड़ की फिरौती मांगी गई

पुलिस को लगी भनक ओर उठाया कदम

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी। अपरहण के 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को खोज निकाला। बड़ौत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने छपरौली बावली मार्ग के पास सभी को घेर लिया। दोनों बंधक गाड़ी से बरामद किए गए। चार आरोपी रजत , शिवम, प्रद्युमन और विजय को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पांच आरोपियों अजय, अनुज, राहुल, अमन ओर बिजेंद्र का नाम सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों से तीन तमंचे, कारतूस ओर एक गाड़ी बरामद की है। सभी आरोपी शामली और मुजफ्फरनगर नगर के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : OMG: रात में पत्नी के साथ सोया, सुबह बिस्तर पर थी नागिन