बागपत. मासूम बच्चियों से बलात्कार के आरोपियों को फांसी की सजा का प्रावधान होने के बाद भी अपराधियों में खौफ पैदा होता नहीं दिख रहा ताजा मामला बागपत जिले के छपरौली थाना इलाके की है। जहां तीन साल की एक मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात होने का मामला सामने आया है। जहां चचेरे भाई ने ही बच्ची को अगवाकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है, जहां घर के बाहर खेल रही एक तीन साल की मासूम बच्ची को उसी के चचेरे भाई ने बच्ची को अगवा कर लिया और उसके साथ घिनौनी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद बच्ची की रोने की आवाज सुनकर, जब परिजनो ने देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने वारदात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त काईवाई की बात कह रही है।