यह भी पढ़ें
जेल से छूटते ही विदेशी जमातियों को पराेसी गई चिकन बिरयानी और कोरमा
16 लोगाों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये गये हैं जबकि 750 लोगों को शनिवार व 200 लोगों को रविवार को घर पर ही एकांतवास किया गया है। बडौत के चैधरी केहर सिंह काॅलेज में बनाये गये एकांतवास पर भी अब तक 65 लोगों को भर्ती कराया गया है। जिसमें 20 लोगों को रविवार को यहां भेज दिया गया है। यह भी पढें: लॉकडाउन की मार झेल रहे कुम्हार, मिट्टी के बर्तन न बिकने से हुए बेहाल जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हाॅट स्पॅाट स्थानों पर चैकीदार लगा दिये गये है और गलियों को सील कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति की इन गलियों में आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। सीएचसी अधीक्षक विजय कुमार का कहना है बडौत कस्बे में 16 टीमें काम कर रही है। सर्वै कराया जा रहा है और लोगों की जांच और स्केनिग का कार्य भी किया जा रहा है।