बागपत

मलेशिया से लौटे युवक में मिला संदिग्ध coronavirus का लक्षण, बागपत में अलर्ट

Highlights
. कोरोना वायरस को देखते हुए एम्बुलेंस तैनात की गई. संदिग्ध को रखा जा रहा है आइसोलेशन वार्ड में . सीएमओ के निर्देश पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है युवक
 

बागपतMar 17, 2020 / 09:56 am

virendra sharma

बागपत। जिला अस्पताल पहुंचे एक युवक में कोरोना वायरस का संदिग्ध लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिसके बाद युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उसे एंबुलेंस के जरिये जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
यह भी पढ़े: दस साल से फरार 50 हजारी आबाद पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दाे पुलिसकर्मी भी घायल

युवक हालही में मलेशिया से लौट कर आया था। यह 2016 में मलेशिया गया था। वह 28 फरवरी को घर लौटकर आया है। कुछ रिकॉर्ड में कमी मिलने पर मलेशिया पुलिस ने 15 दिन हिरासत में रखा। जिसके बाद पुलिस ने उसे यहां भेज दिया। बताया गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उसकी जांच हुई। जांच के बाद ही उसे घर वापस भेजा गया था। लेकिन सोमवार को सीएमओ बागपत के निर्देश पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी जांच सैंपल लेकर भेजा गया है। जिले में विदेश से लौटने वालों की संख्या 35 हो गई है।
इनमें से 11 लोगों पर विभाग नजर रखे हुए हैं। फोन पर जानकारी भी ली जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी एक युवक ने खुद को कोरोना से पीड़ित होने का दावा किया था। जिसकी जांच बाद में नेगेटिव पाई गई थी। अब नया केस मिलने से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। सीएमओ डॉ. आरके टंडन ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए एंबुलेंस 24 घंटे तैनात है। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस पीड़ित को लेकर जिला अस्पताल लेकर आती है। उसके बाद संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है।
यह भी पढ़े: Coronavirus: कोरोना के कारण चिकित्सकों के अवकाश रद्द, किसी भी सूरत में नहीं छोड़ पाएंगे मुख्यालय

Hindi News / Bagpat / मलेशिया से लौटे युवक में मिला संदिग्ध coronavirus का लक्षण, बागपत में अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.