बागपत

Corona lockdown :यूपी बोर्ड स्कूलों में शुरू हुई whatsapp वर्चुअल क्लास, जिले में 29% बच्चे जुड़े

Highlights
. कोरोना के चलते स्कूल कॉलेज हैं बंद . यूपी शिक्षा विभाग ने लिया था वर्चुअल क्लास देने का फैसला . शासन के निर्देश पर शुरू हुई वर्चुअल क्लासेज
 

बागपतApr 25, 2020 / 11:37 am

virendra sharma

बागपत। कोरोना के चलते स्कूल व कॉलेज भी बंद है। बच्चों की पढ़ाई खराब न हो, जिससे देखते हुए माध्यमिक स्कूलों से जुड़े स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। वर्चुअल क्लास के माध्यम से टीचरों को शिक्षा देने के निर्देश दिए गए है। सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया था कि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था कर स्टूडेंट्स को जोड़ें।
बागपत जनपद में माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत डीआईओएस ओम दत्त सिंह के निर्देश पर हो रही है। लेकिन अभी तक आधे ही स्टूडेंट्स क्लास से नहीं जुड़ सके हैै। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो अभी तक 29 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही क्लास से जुड़ है। हालांकि, डीआईओएस ने इस और सख्ती दिखाते हुए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। वह खुद टीचर और स्टूडेंट्सके बने व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल है। इसके अलावा प्रधानाचार्य के तीन ग्रुप बनाकर लगातार संवाद भी किया जा रहा है। जनपद में 142 माध्यमिक स्कूलों में से 118 स्कूलों ने व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास के लिए समय सारणी बनाई है। जनपद में 96 प्रतिशत टीचरों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। प्रधानाचार्य व टीचरों के भी ग्रुप बनाए गए हैं।
टीचर व स्टूडेंट्स के 733 ग्रुप बनाकर इसमें पढ़ाई का सिलसिला जारी है। इन ग्रुप में शिक्षक होमवर्क देते हैं और पढ़ाई भी कराते हैं। डीआईओएस ओमदत्त सिंह ने बताया कि जनपद के 142 स्कूल में 45117 स्टूडेंट्स पंजीकृत है। इनमें से 13470 स्टूडेंट्स ग्रुप से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित की जा रही है और जल्द ही अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को भी जोड़ा जाएगा ।
यह भी पढ़ें

LOCKDOWN:दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से नहीं लिया सबक, डरवानी आई तस्वीर सामने

Hindi News / Bagpat / Corona lockdown :यूपी बोर्ड स्कूलों में शुरू हुई whatsapp वर्चुअल क्लास, जिले में 29% बच्चे जुड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.