यह भी पढ़ें- UP पुलिस के इस जांबाज सिपाही को सलाम, नहर में डूब रही महिला को जान पर खेलकर बचाया, देखें लाइव वीडियो- बता दें कि खेकड़ा नगर पालिका की चेयरपर्सन संगीता धामा हैं, जो नगर पालिका में एक कर्मचारी के रिटायरमेंट पर कार्यालय पहुंची थीं। कार्यक्रम के उपरांत चेयरपर्सन संगीता धामा ने ईओ निहारिका चौहान से किसी मामले को लेकर वार्ता की और कार्य कराने के लिए कहा, लेकिन ईओ निहारिका ने कार्य करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों में जमकर नोक-झोंक हुई। ईओ ने जनप्रतिनिधि चेयरपर्सन संगीता धामा को देख लेने की धमकी दी। वहीं चेयरपर्सन की सुरक्षा में लगे गार्ड भी ईओ पर भड़क गए और निहारिका चौहान को भी धमकी दे डाली। नोक-झोंक देखते ही देखते बड़ा रूप लेने लगी और दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मना लिया। इसके बाद चेयरपर्सन संगीता धामा सुरक्षा गार्डों को लेकर वहां से चली गई, लेकिन उसके बाद भी नगर पालिका में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। निहारिका चौहान ने जहां चेयरमैन संगीता धामा पर साथियों के साथ उन पर धमकी का आरोप लगाया है। वहीं संगीता धामा ने आरोपो को बेबुनियाद बताया।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर और गाजीपुर कांड पर पहली बार मंत्री सुरेश राणा ने दिया बड़ा बयान, घटना के लिए इन्हें बताया जिम्मेदार, देखें वीडियो- सोमवार को देर रात चेयरपर्सन संगीता धामा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंची। सीओ राजीव प्रताप सिंह से मिलकर अपना पक्ष रखा। वहीं ईओ ने चेयरपर्सन के थाने में पहुंचते ही धमकी के आरोपों को दोहराया है। सीओ का कहना है कि ईओ और चेयरपर्सन की शिकायत पर जांच की जा रही है।