यह भी पढ़ें
उपचुनावः रामपुर से सपा प्रत्याशी का नाम तय!
जानकारी के मुताबिक, चांदीनगर थाना क्षेत्र के खैला गांव की गलियों में पंपलेट पड़े मिले हैं। पंपलेटों पर लिखा है कि मैं अंकित उर्फ बाबा सभी ग्रामीणों से निवेदन करता हूं कि मुझे गांव से निर्विरोध प्रधानी का चुनाव जीतना है। इसके साथ ही चेतावनी भरे लहजे में लिखा है कि अगर निवेदन से समझ नहीं आया तो फिर परिणाम आपके सामने है। मुझे अगर किसी के खड़े होने की जानकारी मिली तो उसका अंजाम विनोद जैसा ही होगा। इसके साथ ही पर्चे में लिखा है कि टिकट लेने वाले को बड़ागांव की नहर नहीं पार करने दी जाएगी। इस धमकी भरे पर्चों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसपी पीपी यादव से की है। इस पर एसपी का कहना है कि पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कुख्यात अंकित उर्फ बाबा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
बता दें कि कुख्यात बदमाश अंकित उर्फ बाबा के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा समेत वेस्ट यूपी के बागपत-गाजियाबाद में हत्या, अपहरण, फिरौती व लूट के बीस से ज्यादा केस दर्ज हैं। अंकित ने साकेत में कचहरी के बाहर पुलिस अभिरक्षा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसलिए दिल्ली समेत तीन राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।