बागपत

Bank Loan: Dhanteras पर यहां बैंक बांट रहे करोड़ों रुपये- देखें वीडियो

Highlights

Bagpat में शुरू हुआ दो दिवसीय बैंक लोन मेल
पहले दिन दिया 9.6 करोड़ रुपये का लोन
24 बैंकों की 152 शाखाओं ने लगाए स्टॉल

बागपतOct 25, 2019 / 10:10 am

sharad asthana

बागपत। कई लोग बैंकों से मिलने वाले लोन आदि की सुविधा समय से नहीं ले पाते हैं। उनको सुविधा देने के लिए सरकार के आदेश पर अब बैंक खुद लोगों के दरवाजे पर जाकर लोन दे रहे हैं। इस दौरान बैंक योजनाओ के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। इसके चलते धनतेरस (Dhanteras) से पहले गुरुवार को बागपत (Bagpat) जिले में बैंकों का मेला लगाया गया है। इसमें तमाम बैंकों की शाखाओं के स्टॉल लगाए गए हैं। इतना ही नहीं लोगों की सुविधा के लिए यहां आधार कार्ड मशीन का भी स्टॉल लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

Noida: 603 कबाड़ियों के यहां पुलिस ने मारा छापा तो मिला चौंकाने वाला सामान- देखें वीडियो

आज भी चलेगा मेला

गुरुवार को शहर के बसंत गार्डन में ‘त्योहारों के रंग, बैंकों के संग’ दो दिवसीय बैंक मेले का आयोजन किया गया। इसमे जिले के 24 बैंकों की 152 शाखाओं के स्टॉल लगाए गए हैं। इतना ही नहीं मेले में एक स्टॉल ऐसा लगाया गया है, जिसमे आधार कार्ड बनाने की मशीन लगाई गई है, ताकि लोगों का समय से आधार कार्ड भी बन सके। यह बैंक लोन मेला ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स (OBC) के तत्वावधान में शुरू हुआ है।
यह भी पढ़ें

Dhanteras Kuber Puja: भगवान कुबेर को इस मंत्र से करें प्रसन्न, सालभर बरसेगी कृपा

254 लोगों को मिला लोन

पहले दिन 24 बैंकों ने 254 लोगों का 16 करोड़ 50 लाख रुपये का कर्ज स्‍वीकृत किया। इनमें से 187 को मौके पर ही 9.6 करोड़ रुपये का कर्ज दे दिया गया। डीएम (DM) शकुंतला गौतम ने लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। शुक्रवार यानी आज धनतेरस के दिन भी लोगों को लोन बांटा जाएगा। इसका फायदा सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मिलेगा।

Hindi News / Bagpat / Bank Loan: Dhanteras पर यहां बैंक बांट रहे करोड़ों रुपये- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.