बागपत

Baghpat: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा तो युवक ने होमगार्ड को पीटा

Highlights

बरनावा पुलिस चौकी पर तैनात है होमगार्ड
एसबीआई के बाहर ड्यूटी दे रहा था होमगार्ड
मारपीट की घटना के बाद भाग गया आरोपी

बागपतApr 25, 2020 / 04:00 pm

sharad asthana

बागपत। कोरोना कर्मवीरों पर हमले की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बागपत जनपद के बरनावा गांव का है। वहां स्टेट बैंक की शाखा पर ड्यूटी दे रहे होमगार्ड ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए एक युवक ने मारपीट कर दी। युवक मारपीट कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कर लिया है।
बाइक लेकर पहुंचा था युवक

मूलसन गांव निवासी सुरेंद्र सिंह होमगार्ड में आरक्षी हैं। उनकी ड्यूटी बरनावा पुलिस चौकी पर चल रही है। शुक्रवार को बरनावा स्टेट बैंक की शाखा के बाहर होमगार्ड सुरेन्द्र अपनी ड्यूटी दे रहे थे। वह बैंक पर आने वालों से सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए कह रहे थे। इस दौरान एक युवक बाइक लेकर बैंक के पास पहुंचा। होमगार्ड ने उसको बाइक अलग हटाने और थोड़ी दूरी बनाने के लिए बोल दिया।
युवक ने बोला हमला

युवक ने होमगार्ड की बात को अनसुना कर दिया। दोबारा टोकने पर युवक ने होमगार्ड सुरेन्द्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 353, 332, 323, 504, 506, 427 के तहत शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी बरनावा का रहने वाला दिलशाद पुत्र इंशाद है। उसकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Hindi News / Bagpat / Baghpat: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा तो युवक ने होमगार्ड को पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.