बागपत

Baghpat: रेप के आरोपी ने पीड़िता के घर के बाहर लगाया पोस्‍टर, कहा- अगर कोर्ट में गवाही दी, तो हाल उन्नाव से बुरा होगा

Highlights

रेप पीड़िता को दी गई जिंदा जलाने की धमकी
जमानत मिलने के बाद गांव में रह रहा है आरोपी
July 2018 में Delhi के मुखर्जी नगर थाने में दर्ज हुआ था केस

बागपतDec 12, 2019 / 10:48 am

sharad asthana

बागपत। उन्‍नाव (Unnao) कांड के बाद बागपत (Baghpat) में भी दुष्‍कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की धमकी दी गई है। दुष्‍कर्म पीड़िता के घर के बाहर एक धमकी भरा पोस्‍टर चिपकाया गया है। बड़ौत (Baraut) पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

Sambhal: एंटी रोमियो टीम ने छेड़छाड़ कर रहे शख्स को पीटने के बाद कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक, देखें वीडियो

बड़ौत क्षेत्र का है मामला

मामला बागपत के बड़ौत क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के अनुसार, बड़ौत क्षेत्र में रेप के आरोपी ने दुष्‍कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की धमकी दी है। पीड़िता के घर बाहर धमकी भरा चिपकाया गया है। इसमें कहा गया कि अगर कोर्ट में गवाही दी, तो हाल उन्नाव से बुरा होगा।
दिल्‍ली में दर्ज है केस

करीब एक साल पहले युवती के गांव के ही युवक सोरण ने उससे रेप किया था। वह बहाने से उसको दोस्‍त के घर ले गया था। आरोप है कि वहां नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्‍कर्म किया गया। इस बीच आरोपी ने युवती की अश्‍लील वीडियो (Video) बना ली। इसके बाद आरोपी ने उसको वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया। पीड़िता ने दिल्‍ली (Delhi) के मुखर्जी नगर थाने में केस दर्ज कराया था।
य‍ह भी पढ़ें: मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा तो फूट-फूटकर रोने लगी मां

आरोपी को किया गिरफ्तार

एसपी (SP) प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना है कि रेप पीड़िता के घर पर धमकी भरा पोस्‍टर लगाए जाने का मामला पता चला है। जुलाई (July) 2018 में दिल्‍ली में रेप का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी व पीड़िता दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोरण को गिरफ्तार कर लिया था। जमानत के बाद वह जेल से बाहर आ गया था। इस समय वह गांव में ही है। पीड़िता के पिता गाड़ी चलाते हैं। रात में उन्‍होंने यह देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सोरण को गिरफ्तार कर लिया है। युवती को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

Hindi News / Bagpat / Baghpat: रेप के आरोपी ने पीड़िता के घर के बाहर लगाया पोस्‍टर, कहा- अगर कोर्ट में गवाही दी, तो हाल उन्नाव से बुरा होगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.