बागपत

मुठभेड़ के दौरान फरार 25 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा

मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था आरोपी
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को बताया शातिर लूटेरा

बागपतAug 21, 2019 / 08:48 pm

Iftekhar

 

बागपत. करीब एक माह पूर्व पुलिस मुठभेड़ (UP police Encounter) के दौरान फरार हुए बदमाश (Criminal) को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी (SP of Baghpat) ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक और एक तमंचा बरामद किया है। अपने कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि 23 जुलाई को चमरावल रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी।

इस दौरान पुलिस ने ढिकौली निवासी बदमाश गुलजार को गिरफ्तार कर लिया था। कोतवाली में उसके विरूद्ध पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी के अनुसार वह एक शातिर लुटेरा है। उसके तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वह अभी तक फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। एसपी ने बताया कि स्वाट टीम को बुधावार को 25 हजार के इनामी बदमाश गौरव उर्फ मुल्ला निवासी ढिकौली के बाघू स्थित एक बंद पड़े भट्टे के पास होने की सूचना मिली थी। टीम तत्काल मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

वह एक शातिर बदमाश बताया गया है और उसके विरूद्ध दिल्ली, गाजियाबाद व कोतवाली बागपत में लूट, चोरी व हत्या के प्रयास के पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक व 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है। विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

Hindi News / Bagpat / मुठभेड़ के दौरान फरार 25 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.