यह भी पढ़ें
Video: आज होगा मुलायम सिंह यादव का ऑपरेशन, जानिए क्या बीमारी है उनको
पड़ोस के युवक से हुआ था प्रेम मामला बागपत जनपद के टटीरी कस्बे का है। बागपत में असम के गुवाहाटी की रहने वाली एक महिला ने 10 साल पहले टटीरी गांव निवासी एक युवक से शादी रचाई थी। शादी के कुछ साल बाद उसका टटीरी में पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। महिला का उस युवक पर ऐसा दिल आया कि उसने पहले पति को तलाक दिए बिना ही प्रेमी से शादी कर ली। फिर वह उस युवक के साथ रहने लगी। इस बीच महिला को दो बच्चे भी हुए। दोनों बच्चे उसके दोनों पतियों के बताए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें