यह भी पढ़ें
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, इनके खिलाफ उतार दी पुलिस
जमीन पर पड़ा था महिला का शव पुलिस ने सिपाही के शव को पंखे से उतारा जबकि महिला सिपाही जमीन पर पड़ी थी। सीओ ओमपाल सिंह ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी ज्योति रूहेला (26) बागपत पुलिस कार्यालय में आरटीआई विभाग में तैनात थी। वह सहारनपुर के न्यू गोपालनगर की रहने वाली थी। वह 2016 बैच की महिला पुलिसकर्मी थी। वहीं, उसका पति सिपाही विरेंद्र कुमार (27) लखनऊ में तैनात था। वह वीरेंद्र 2018 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था और बरेली का रहने वाला था। दोनों की शादी नवंबर 2018 में हुई थी। ज्योति पुलिस लाइन के टी ब्लॉक के तीसरी मंजिल स्थित क्वार्टर में रहती थी। यह भी पढ़ें
VIDEO: चुनाव आचार संहिता लगते ही डीएम ने दिया ऐसा आदेश, रात में ही दौड़ पड़ी नगर निगम की गाडियां
ऐसे पता चला वारदात का बताया जाता है कि रविवार शाम ज्योति के किसी परिजन का फोन वहां एक एचसीपी के पास आया था। उसने बताया था कि ज्योति फोन नहीं उठा रही है। एचसीपी ने पता किया तो ज्योति के क्वार्टर के दरवाजे बंद मिले। झांकने पर उन्हें वीरेंद्र का शव लटा हुआ मिला। इसके बाद किसी तरह गेट खोला गया। सीओ ने बताया कि ज्योति का शव जमीन पर पड़ा था। उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे और गले में वायर थी। जबकि वीरेंद्र का शव पंखे पर लटका हुआ था। यह भी पढ़ें