यह भी पढ़ें
Special- पांचवीं पास इस भाजपा सांसद के पास है 178 करोड़ रुपये की संपत्ति
प्रदेश सरकार को दी चेतावनी धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजीव राणा ने कहा कि कर्मचारियों की एकजुटता के चलते प्रदेश सरकार को उनके सामने झुकना पड़ेगा। यदि मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वह आंदोलन को आगे बढ़ाने की भी रणनीति बनाएंगे। लेखा परीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि समिति कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष दो माह के वेतन के बराबर प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने यह देना भी बंद कर दिया है। इतना ही नहीं शासन के आदेश के बाद भी कर्मचारियों को दीपावली बोनस तक नहीं दिया गया। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी लगातार उनका उत्पीड़न कर रही है। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यह भी पढ़ें