पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ओसिक्का गांव का है। लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह इस्लामिया मदरसे के पास कूड़े के ढेर में नवजात के शव को कुत्ते नोच रहे थे। कुत्तों का झुंड आपस में झगड़ता हुआ शव को कूड़े से बाहर निकाल लाया, तभी लोगों की नजर शव पर पड़ गई। इसका पता चलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस को भी बुलाया गया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। वहां आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। मगर उसे वहां फेंकने वालों का पता नहीं लग सका। यह भी माना जा रहा है कि बच्ची को किसी ने जिंदा फेंक दिया हो और वहां खुले में ठंड पर पड़े रहने व कुत्तों के नोंचने से उसकी मौत हो गई हो। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह जांच के बाद ही पता चलेगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से काफी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यह भी पढ़ें