बागपत

महिला डॉक्टर ने सेना के जवान के साथ किया कुछ ऐसा, सीएम योगी तक पहुंचा मामला

पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर अभद्रता करने वाली डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ उसने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है।

बागपतDec 14, 2018 / 01:35 pm

Rahul Chauhan

बागपत। थल सेना के एक जवान ने गुरुवार को जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर उपचार करने नाम पर अभद्रता करने और उसकी पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया है। आरोप है कि डॉक्टर ने उसको कक्ष से बाहर भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर उक्त डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की।
यह भी पढ़ें

इस वजह से पुलिस के साथ सांड को ढूंढ रहे हैं हिंदू और मुसलमान

दरअसल, नौरोजपुर गुर्जर गांव निवासी अनुज कुमार ने बताया कि वह थल सेना में सिपाही के पद पर तैनात है और इस समय उसकी तैनाती जोधपुर में चल रही है। वह अवकाश पर अपने घर आया हुआ है। गुरुवार को उसके पेट में दर्द होने के बाद वह जिला अस्पताल में अपने भाई के साथ दवाई लेने गया था।
यह भी पढ़ें

पांच राज्यों के परिणाम के बाद इस भाजपा विधायक ने लोक सभा चुनाव को लेकर किया दावा, इसके पीछे बतार्इं ये वजहें, देखें वीडियाे

आरोप है कि वह कमरा नंबर 11 में तैनात डा. दिव्या के पास पहुंचा तो वह वहां नहीं मिली और दूसरे कमरे में बैठी हुई थी। जब वह उनके पास गया तो वह मोबाइल में गेम खेल रही थी और थोड़ी देर मे आने की बात कही। आरोप है कि सेना के जवान अनुज को लाइन में खड़े हुए एक घंटा बीत गया है और जब उसने डॉक्टर से देरी से आने के बारे में पूछा तो उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी और पर्ची फाडकर वहां से भगा दिया।
यह भी पढ़ें

पोते ने शराब के नशे में 85 वर्षीय बीमार दादी को बनाया हवस का शिकार, बुजुर्ग की अापबीती सुन खौल जाएगा आपका खून

जवान का कहना है कि डॉक्टर ने उसे धमकी दी कि यदि उसकी कहीं शिकायत की तो उसको झूठे मुकदमे में फंसा देगी। जिसके बाद पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर अभद्रता करने वाली डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ उसने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है।

Hindi News / Bagpat / महिला डॉक्टर ने सेना के जवान के साथ किया कुछ ऐसा, सीएम योगी तक पहुंचा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.