यह भी पढ़ें
इस वजह से पुलिस के साथ सांड को ढूंढ रहे हैं हिंदू और मुसलमान
दरअसल, नौरोजपुर गुर्जर गांव निवासी अनुज कुमार ने बताया कि वह थल सेना में सिपाही के पद पर तैनात है और इस समय उसकी तैनाती जोधपुर में चल रही है। वह अवकाश पर अपने घर आया हुआ है। गुरुवार को उसके पेट में दर्द होने के बाद वह जिला अस्पताल में अपने भाई के साथ दवाई लेने गया था। यह भी पढ़ें
पांच राज्यों के परिणाम के बाद इस भाजपा विधायक ने लोक सभा चुनाव को लेकर किया दावा, इसके पीछे बतार्इं ये वजहें, देखें वीडियाे
आरोप है कि वह कमरा नंबर 11 में तैनात डा. दिव्या के पास पहुंचा तो वह वहां नहीं मिली और दूसरे कमरे में बैठी हुई थी। जब वह उनके पास गया तो वह मोबाइल में गेम खेल रही थी और थोड़ी देर मे आने की बात कही। आरोप है कि सेना के जवान अनुज को लाइन में खड़े हुए एक घंटा बीत गया है और जब उसने डॉक्टर से देरी से आने के बारे में पूछा तो उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी और पर्ची फाडकर वहां से भगा दिया। यह भी पढ़ें