Video: मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने कराई मायावती के करीबी नेता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
इन जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर लगाई दौड़
28 मई को नगर के जनता वैदिक कालेज के मैदान में सेना रेली भर्ती का आयोजन किया गया था। भर्ती में मेरठ, बागपत, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर समेत सात जनपदों से करीब 73 हजार अभयर्थियों ने भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। रैली भर्ती छह पोस्ट के लिए की गई थी।
देश में सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर है यूपी का यह महानगर
सेना के इन पदों के लिए की जा रही भर्ती
रैली के दौरान सोल्जर जनरल ड्यूट, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिग असिस्टेंट, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेन्ड मैन आदि पदों के लिए की गई थी। इसमें सबसे अधिक आवेदन सोल्जर जनरल के लिए किए गए थे। दौड़ पास करने के लिए सभी जनपदों के युवाओं ने जमकर दमखम दिखाया।
बागपत जिले के युवा दौड़ में रहे अव्वल
सेना भर्ती रैली में सात जिलों के अभ्यर्थियों से दौड़ कराई। इसमें बागपत जिले के अभ्यर्थी पहले स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर बिजनौर व सबसे पीछे मुरादाबाद के युवक रहे। दौड़ पास करने वाले अभ्यर्थियों को आगे के लिए सिलेक्ट किया गया।
लोकसभा चुनाव की जीत के दस दिन बाद आजम खान ने दिया इस्तीफा
सेना भर्ती दौड़ रिजल्टजनपद – उपस्थित – सफल
बागपत – 6739 – 588
बिजनौर – 4668 – 555
शामली – 4542 – 496
मुजफ्फरनगर- 5870 – 470
मेरठ – 5909 – 477
सहारनपुर – 4900 – 456
मेरठ व बागपत – 5188 – 439
मुरादाबाद – 2955 – 342