बागपत

Lockdown के बीच घर में घुसे चार युवक, सोती हुई युवती से किया रेप का प्रयास

Highlights:
-युवती बाहर बरामदे में सोई हुई थी
-आरोपितों ने युवती का मुंह दबा लिया
-उसके साथ रेप का प्रयास करने लगे

बागपतMay 21, 2020 / 05:21 pm

Rahul Chauhan

बागपत। जनपद में 4 युवकों द्वारा घर मे घुसकर युवती के साथ रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है। बचाव में सामने आए युवती के भाइयो पर हमला किया। आरोप है कि पीड़ितों ने थाने में शिकायत की तो आरोपितों ने युवती के भाइयों के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ितों ने पुलिस पर फैसला करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन से गुस्साए व्यापारियों ने की बाजारों को खोलने की मांग, प्रशासन ने दिया ये आश्वासन

दरअसल, क्षेत्र के मविकला गाँव में बुधवार की देर रात रात्री 4 दबंग युवक गाँव में ही एक युवती के घर मे घुस गए। आरोप है कि युवती बाहर बरामदे में सोई हुई थी चारो युवकों ने युवती का मुंह दबा लिया और उसके साथ रेप का प्रयास करने लगे। युवती ने किसी तरह शोर मचा दिया तो दबंगो ने युवती को मारपीट कर भाग गए। आरोप है कि गुरुवार की सुबह युवती के भाई उसको लेकर थाने पहुँचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद आरोपितों ने युवती के दोनों भाइयो को पकड़कर उनके साथ मारपीट की और कहा कि अगर दोबारा थाने गए तो जान से मार दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

दोस्त के साथ भागी पत्नी, संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला पति का शव

आरोप है कि उसके बाद पीड़ित फिर थाने पहुँचे तो पुलिस ने उल्टा उन्हें ही धमका दिया। पीड़ितों का आरोप है कि बालैनी एसओ ने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया है और कहा कि जाओ चुपचाप गाँव मे जाकर फैसला कर लो। इसके बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ है और बालैनी पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत आलाधिकारियों से करने को कह रहे हैं। इस बारे में बालैनी एसओ हेमेन्द्र बालियान का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bagpat / Lockdown के बीच घर में घुसे चार युवक, सोती हुई युवती से किया रेप का प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.