दरअसल मामला बडौत कोतवाली नगर की एक कालोनी की रहने वाली दो महिलाओं का है। दो महिला एक ही व्यक्ति की पत्नी है और एक साथ ही घर में रहती है। दोनों अपने पति पर अधिकार जमाती है। सोमवार को दोनों में इसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। दोनों एक दूसरे को घर से बाहर निकालने का प्रयास करने लगी। जिसको लेकर एक महिला कोतवाली पहुंच गई। वही दूसरी महिला भी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची, लेकिन दोनो का सामना कोतवाली के बाहर ही हो गया।
कोतवाली के बाहर ही शुरू हो गई मारपीट
सामना होते ही दोनों ने एक दूसरे पर पहले तो अपने शब्दों का प्रहार किया और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान लोग नजारा देखते रहे और दोनों महिलाएं एक दूसरे पर प्रहार करती रही। उधर एक महिला को दोनों को पहले तो छुड़ाने का प्रयास करने लगी। इसके बाद उसने भी मारपीट शुरू कर दी। काफी देर तक चले इस ड्रामे की मौके पर खडे लोग वीडियो बनाने लगे। जो अब वायरल हो चली है। वही कोतवाली प्रभारी आर के सिंह का कहना है कि दोनों महिलाएं एक साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। जिसको लेकर आये दिन झगड़ती रहती है। किसी ने उनको शिकायती पत्र नहीं सौंपा है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी।