बड़वानी

CM बोले… DG Locker Yojna से जुड़ेंगी यूनिवर्सिटी, विद्यार्थियों को बताए सफलता के सूत्र

वर्चुअल युवा संवाद एवं निबंध स्पर्धा संपन्न, सीएम शिवराज ने विद्यार्थियों को बताए सफलता के सूत्र

बड़वानीApr 06, 2022 / 05:04 pm

vishal yadav

University will join DG Locker scheme

बड़वानी/सेंधवा.
शासकीय पीजी कॉलेज सेंधवा में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संवाद का वर्चुअल प्रसारण किया गया। कॉलेज के युवा संवाद कार्यक्रम प्रभारी सहायक प्राध्यापक दीपक मरमट ने बताया कि प्राचार्य डॉ. मीना भावसार के मार्गदर्शन में कॉलेज में ये कार्यक्रम हुआ। इसमें परीक्षाओं के कठिन एवं व्यस्त समय के बावजूद कई छात्र छात्राओं ने वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं एवं विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए। साथ ही विद्यार्थियों को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढऩे में सहायक रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालन, सोलर एनर्जी, आधुनिक कृषि, फूड प्रोसेसिंग, मीडिया एवं आधुनिक संचार इत्यादि शामिल है। स्थानीय पीजी कॉलेज के भी 400 से ज्यादा विद्यार्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत पंजीयन किया गया है।
डीजी लॉकर योजना से जुड़ेंगे यूनिवर्सिटी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा डीजी लॉकर योजना को प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय से जोडऩे की शुरुआत की गई। डिजी लॉकर में विद्यार्थी अपने विभिन्न डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप में सुरक्षित रख सकते है। अत्यंत महत्वाकांक्षी युवा संवाद में युवा विद्यार्थियों द्वारा अपने कॅरियर एवं सफल जीवन के संबंध में मुख्यमंत्री से प्रश्न किए गए। जिनका मुख्यमंत्री द्वारा समाधान किया गया।
निबंध स्पर्धा का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के प्रसारण के साथ ही कॉलेज में मुख्यमंत्री की घोषणा क्रमांक सीओ 537 एवं 538 के परिपालन में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अभियान के तहत निबंध स्पर्धा का आयोजन भी किया गया। स्पर्धा प्रभारी प्रो. डॉ. संतरा चौहान ने बताया कि लिखित निबंध स्प्र्धा में कॉलेज के 40 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भागीदारी की। युवा संवाद वर्चुअल कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एसआर अहिरे, डॉ. जीएस वास्कले, डॉ. महेश बाविस्कर, डॉ. विकास पंडित, प्रो. मनोज तारे, प्रो. संजय चौहान, प्रो. अरुण सेनानी, प्रो. राजेश नावड़े भी मौजूद थे।

Hindi News / Badwani / CM बोले… DG Locker Yojna से जुड़ेंगी यूनिवर्सिटी, विद्यार्थियों को बताए सफलता के सूत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.