देखें वीडियो-
FIR कराते वक्त मौत ने मारा झपट्टा
बड़वानी जिले के निवाली में सोमवार शाम को थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 45 साल का शैलेन्द्र वाणी पहुंचा हुआ था। वो थाने में पुलिसकर्मी के सामने बैठकर जमीन विवाद की रिपोर्ट दर्ज करा ही रहा था कि तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वो कुर्सी से अचेत होकर गिर पड़ा। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हुई है जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है। यह भी पढ़ें