यह पूरा मामला बड़वानी जिले के मुबंई-आगरा नेशनल हाइवे का है। जहां खड़किया गांव में सुबह 4 बजे भीषण हादसा हो गया। जिसमें दो ट्रकों के बीच फंसकर एक कार चकनाचूर हो गई। जिसमें कार सवार लोग अंदर ही फंस गए। इसके बाद उन्हें गैस कटर और छेनी-हथौड़े की मदद से कार में जगह बनाई गई ताकि अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके।
कार सवारों को आई मामूली चोटें
इस हादसे में कार सवारों को मामूली चोटें आई हैं। जबकि एक कार सवार मामूली फैक्चर हुआ है। किसी भी कार सवार को जानलेवा चोट नहीं आई है। वहीं गाड़ी की हालत देखकर स्थानीय लोगों के किसी के बचने की उम्मीद नहीं की थी।
Shocking News: चाकू से दो बार काटा गला, मौत नहीं आई तो उठा लिया ये बड़ा कदम बताया जा रहा है कि ये सवार त्र्यंबकेश्वर मंदिर से दर्शन करके सेंधवा लौट रहे थे। तभी नेशनल हाइवे पर एक ट्रक हाइवे के किनार कीचड़ में फंस गया। तेज स्पीड से आ रहे ट्रेलर और ट्रक आपस में टकरा गए। उसके बीच कार भी चकनाचूर हो गई। कार की हालत देखकर किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि इसमें से कोई जिंदा बचा होगा।