बड़वानी

फसलों में खरपतवार व इल्लियों का खतरा, बेखौफ बिक रही नकली दवाई

-महंगी दवाइयों का किसान कर रहा छिडक़ाव, नहीं हो रहा असर, किसान हो रहे परेशान

बड़वानीAug 08, 2023 / 11:55 am

harinath dwivedi

Sale of spurious fertilizers and seeds

बड़वानी. खेतों में फसलों के बीच उग रही गाजर व अन्य घास किसानों के लिए परेशानी बन रही है। महंगी दवा खरीदकर छिडक़ाव किया, लेकिन कई खेतों में दवाओं का असर ही नहीं हुआ। नतीजतन किसान परेशान है और किसानों का कहना है कि असली के नाम पर नकली दवाएं भी बेखौफ बिक रही हैं, लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जिले के लाखों हेक्टेयर से अधिक जमीन पर इस बार खरीफ सीजन की फसल है, जिसमें खरपतवार उग आने व इल्ली लगने से किसानों की भीड़ दवा दुकानों पर लग रही है। जहां से किसान खरपतवार व इल्ली को नष्ट करने के लिए महंगी रेट पर दवाएं तो खरीद रहे हैं, लेकिन हजारों रुपए खर्च होने के बाद भी बड़ी संख्या में किसानों का कहना है कि ये दवाएं बेअसर साबित हो रही हैं, जिनसे पूरी तरह से खरपतवार नष्ट नहीं हुआ। किसानों का कहना कुछ दिन तो कचरा मुरझाता दिखा लेकिन बाद में फर वैसा ही हो गया। इससे फिर से दवाओं पर हजारों रुपए खर्च करना पड़ रहे हैं। जिले में खेती की दवाओं का कारोबार करोड़ों रुपए से अधिक का है। जहाँ पहले किसानों को खरपतवार के लिए एक दवा खरीदना पड़ती थी, लेकिन अब अलग-अलग तरह के घास के लिए अलग-अलग दवाएं बिक रही हैं। किसानों का कहना हर किसान को ये दवा खरीदना मजबूरी है। इसी मजबूरी का फायदा उठाकर जिले में असली के नाम पर नकली दवाओं का कारोबार कही बेखौफ चल रहा है। दुकानदार अपनी कमाई के चक्कर में किसानों को नकली दवाएं थमा रहे हैं।

आखिर नकली पर क्यों गंभीरता नहीं दिखाता प्रशासन
जिले में नकली दवाओं के कई मामले सामने आते रहते है। कई बार तो दवा कंपनियां खुद ही नकली दवाओं को पकड़ चुकी हैं। इसके बाद नकली का कारोबार जोरों पर है। वहीं नकली दवाओं की किसान कृषि विभाग और प्रशासन से भी शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन नुकसान का मुआवजा दिलाना तो दूर की बात दुकानदारों पर कार्रवाई तक नहीं होती है। इससे लोगों का सवाल है कि आखिर ऐसा क्या कारण है जो प्रशासन जिले में नकली दवाओं के कारोबार पर गंभीरता नहीं दिखा रहा है।

ये भी खास
-किसानों का कहना है कि दुकानदार कई बार अलग-अलग तरह की घास के लिए दो-तीन तरह की दवा दे देते हैं, लेकिन असर न होने पर कह देते हैं दोनों दवाएं एक साथ नहीं मिलाना थीं।
-किसानों का हजारों रुपए दवाओं व छिडक़ाव पर खर्च हो जाने के बाद भी असर न होने से उन्हें दोबारा फिर से हजारों रुपए खर्च करना पड़ते हैं।

धड़ल्ले से बिक रही नकली दवाइयां
बड़वानी जिले में खरपतवार नाशक कीटनाशक दवाइयों की कौन-कौन सी कंपनी को कृषि विभाग द्वारा बाजार में बेचने की परमिशन है। आज तक किसानों को पता नहीं और धड़ल्ले से नकली भी नकली दवाइयां बाजार में बिक रही है। कृषि विभाग कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है। आज तक कितने सैंपल लिए दुकानों से और कितने अमानक पाएंगे। इसकी कोई जानकारी किसानों को नहीं है।
-श्याम कछावा किसान

पैसा व समय की हो रही बर्बादी
जिले में जो कंपनियां दवाइयां बेच रही है। ना तो इनके सैंपल लिए है और ना ही कोई जांच की जा रही है। किसानों को इन दवाइयों से कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जिले में नकली खाद व दवाइयां धड़ल्ले से बिक रहा है। सरकार द्वारा इस पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा रही है। जिससे किसानों का पैसा व समय दोनों बर्बाद हो रहा है।
-कमल सिंह तोमर किसान

किसान करें शिकायत
अभी तक खेती की दवाओं आदि के करीब 10 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें कीटनाशक व खरपतवार नाशक दवाएं भी शामिल हैं। यदि कहीं गड़बड़ी है, तो किसान शिकायत करें, हम उस दवा को जांच के लिए भिजवाएंगे।
-रामलाल जमरे, उपसंचालक कृषि बड़वानी

Hindi News / Badwani / फसलों में खरपतवार व इल्लियों का खतरा, बेखौफ बिक रही नकली दवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.