22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

VIDEO… पं. धीरेंद्र शास्त्री बोले- बड़वानी जैसी भक्ति भारत में कहीं नहीं हो सकती है

-आधी रात तक बरसते पानी में चला बागेश्वर धाम के महाराज का दिव्य दरबार-मंत्री निवास के सामने स्थित बालाजी मंदिर में दंडवत प्रणाम किया

Google source verification

बड़वानी। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का शहर आगमन शुक्रवार रात्रि 11.15 बजे हुआ। धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में कई लोगों ने अपनी अर्जियां लगाई। बरसते पानी में करीब डेढ़ घंटे चले दरबार में एक लाख लोग जुटे रहे।
दिव्य दरबार के बाद पंडित शास्त्री कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल के निवास पहुंचे। वहां निवास के सामने बने छोटे बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर के दर्शन कर अभिभूत हुए और दंडवत प्रणाम कर प्रशंसा की। शहर के सेगांव ओलंपिक सर्कल के समीप खेत में विशाल खेत में दिव्य दरबार में बारिश में भीगने के बाद भी श्रद्धालु डटे रहे। इस दौरान बाबा ने कई अर्जियां लीं। बाबा लोगों का नाम लेकर बुलाते गए और लोग आते गए बाबा ने लोगों के बारे में पर्चियों में जो लिखा था। इस दौरान लोगों ने भी कहा कि जो मन में उन्होंने सोचा, वो ही बाबा ने कहा। वहीं सुबह करीब 4.30 बजे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शहर से रवाना हुए।
धर्मांतरण वालों कीगठरी बांध देंगे
पंडित शास्त्री ने कहा कि बड़वानी भक्ति की नगरी हैं। बड़वानी और आसपास के लोगों ने खूब इंतजार किया हैं। यहां के लोग भावुक है। पूरी रात भी दरबार चलता तो नहीं जाते। बड़वानी पर संकट मोचन और मां नर्मदा मैया की कृपा हैं। यहां आकर खूब आनंद आया। वहीं बाबा ने कहा कि निमाड़ के भोले भाले वनवासी भाईयों का धर्मांतरण अब नहीं चलेगा। इसको लेकर आगे बड़े प्रयास करेंगे। जल्दी ही बालाजी की कृपा से धर्मांतरण वालों की ठठरी और गठरी बांध देंगे। उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनने की बात कहते हुए कहा कि हिंदू एकत्रित हो रहा है जाग रहा है।