ये भी पढ़ें- ये कैसी आस्था ! घर से बाहर आ जाओ, अब नहीं आएगा कोरोना..जानिए क्या है पूरा मामला
बहू को मिली ससुर की नौकरी
बड़वानी की रहने वाली शर्मिला यादव को विशेष प्रकरण के तहत दिवंगत ससुर की नौकरी पर अनुकंपा नियुक्ति मिली है। शर्मिला के ससुर भगीरथ यादव बड़वानी सहकारी साख समिति में सेवारत थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद भगीरथ की अप्रैल के महीने में मौत हो गई थी। इसके बाद 8 अप्रैल को भगीरथ के बेटे और शर्मिला के पति प्रमोद की भी कोरोना से मौत हो गई थी तथा 17 अप्रैल को भगीरथ की पत्नी किरण की भी मौत हो गई थी। परिवार में एक के बाद एक तीन मौतों के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया था। शर्मिला यादव के दो बच्चे शिवाय दो वर्ष व शिवांस 6 वर्ष हैं। जिनके पालन पोषण को लेकर शर्मिला काफी चिंतित थी लेकिन इसी बीच सीएम शिवराज की तरफ से की गई घोषणा के बाद उसे ससुर भगीरथ की अनुकंपा नियुक्ति मिली है जिससे कि वो अपने बच्चों का अच्छे से पालन पोषण कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- 10 साल तक मोहब्बत का नाटक करती रही और लगा दिया 80 लाख रुपए का चूना
कलेक्टर ने दिया नियुक्ति पत्र
वैसे तो अनुकंपा नियुक्ति केवल मृतक के बेटे या पत्नी को ही मिलती है लेकिन मानवीय दृष्टिकोण से जुड़ा मामला होने के कारण इस प्रकरण को विशेष प्रकरण के तहत लिया गया और कलेक्टर बड़वानी ने मामले की जानकारी शासन तक पहुंचाई। साथ ही कलेक्टर ने शर्मिला को अनुकंपा नियुक्ति देने की अनुशंसा भी की थी जिसके बाद अब सरकार द्वारा उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देने की अनुमति मिली और कलेक्टर के हाथों ही शर्मिला को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। ये प्रदेश का पहला मामला है जहां मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए ससुर की मौत के बाद बहू को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। वहीं नौकरी मिलने पर शर्मिला ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा है कि इस नौकरी के मिलने के बाद अब उसके बच्चों का भविष्य सुधर जाएगा।
देखें वीडियो- 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर